Rajasthan: महिलाओं और किसानों के बाद आज गरीबों को सौगातें देंगे सीएम भजनलाल

Hanuman | Thursday, 27 Mar 2025 08:04:56 AM
Rajasthan: After women and farmers, today CM Bhajanlal will give gifts to the poor

जयपुर। राजस्थान दिवस साप्ताहिक महोत्सव के तीसरे दिन आज मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा प्रदेश के गरीब लोगों को बड़ी सौगात देंगे। आज दोपहर 12 बजे से पुलिस परेड ग्राउंड, भरतपुर में अन्त्योदय कल्याण समारोह आयोजित किया जाएगा।  सीएम भजनलाल शर्मा अन्त्योदय कल्याण समारोह में पुलिस विभाग के 100 नए वाहनों को हरी झंडी दिखाना, पावर ड्रिवन व्हील चेयर वितरण, दिव्यांगजनों को असिस्टिव डिवाइस वितरण करेंगे। 

वहीं लगभग 91,000 निर्माण श्रमिकों को 100 करोड़ रुपए का हस्तान्तरण, डाँग, मगरा, मेवात में 300 करोड़ रुपए की राशि का हस्तान्तरण, ई-वर्क पोर्टल एवं ई-वर्क मोबाईल एप लॉन्चिंग की जाएगी। 

वहीं सीएम भजनलाल स्वामित्व योजना के तहत 3,000 पट्टा वितरण, 311 लोगों को डेयरी बूथ अलॉटमेंट, माटीकला बोर्ड द्वारा लगभग 50 लाभान्वितों को विद्युत चालित चाक का वितरण एवं दिव्यांगों के लिए समान अवसर नीति का विमोचन करेंगे। 

सीएम भजनलाल ये दिशा-निर्देश भी करेंगे जारी
 सीएम भजनलाल शर्मा आज पंडित दीनदयाल उपाध्याय गरीब मुक्त ग्राम योजना, दादूदयाल घुमन्तु सशक्तिकरण योजना, विधायक जन सुनवाई केन्द्र एवं पी.एम. सूर्यघर मुफ्त बिजली 150 यूनिट मुफ्त बिजली एवं मा के तहत न्यू पैकेज एवं नेत्र वाउचर स्कीम के संबंध में दिशा-निर्देश जारी करेंगे। वहीं सीएम भजनलाल शर्मा आज जयपुर में पुलिस के 150 नए वाहनों को रवाना भी करेंगे। 

राजस्थान में 31 मार्च तक आयोजित होंगे कार्यक्रम 
आपको बता दें कि राजस्थान दिवस साप्ताहिक महोत्सव के तहत सीएम भजनलाल प्रदेश के लोगों को बड़ी सौगातें दे रहे हैं। उन्होंने दो दिन महिलाओं और किसानों को कई बड़ी सौगतों दी है। राजस्थान सरकार ये कार्यक्रम 31 मार्च तक जारी रहेगा।

PC: dipr.rajasthan
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.