Rajasthan Assembly Elections: राजस्थान में पहली बार पात्र मतदाताओं को मिलेगी ये विशेष सुविधा 

Samachar Jagat | Tuesday, 10 Oct 2023 09:49:26 AM
Rajasthan Assembly Elections: For the first time in Rajasthan, eligible voters will get this special facility

जयपुुर। राजस्थान में 23 नवम्बर होने वाले विधानसभा चुनाव के दौरान पहली बार कुछ अलग ही देखने को मिलेगा। प्रदेश में इस बार 80 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों एवं 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग श्रेणी के विशेष योग्यजन मतदाताओं के लिए होम वोटिंग की पहल की गई है।

इन चुनावों में पात्र 18.05 लाख से अधिक मतदाताओं को विकल्प के तौर पर ये सुविधा मिल सकेगी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने सोमवार को शासन सचिवालय में आयोजित पीसी में इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि बूथ लेवल अधिकारी द्वारा घर-घर जाकर होम वोटिंग की सुविधा के लिए योग्य मतदाताओं को इसके संबंध में जानकारी उपलब्ध करवाई जा रही है।

वहीं महत्वपूर्ण मतदान केन्द्रों और संवेदनशील क्षेत्रों में स्थित सभी मतदान केन्दों में अथवा सहायक मतदान केन्दों सहित कुल मतदान केन्द्रों के 50 फीसदी से ज्यादा 26 हजार मतदान केन्द्रों पर लाइव वेबकास्टिंग की जाएगी।

PC: outlookindia.



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.