Rajasthan Assembly Elections: भाजपा के सत्ता में आने पर पेट्रोल होगा सस्ता, मोदी सरकार के इस मंत्री ने किया वादा 

Samachar Jagat | Tuesday, 21 Nov 2023 12:14:40 PM
Rajasthan Assembly Elections: Petrol will be cheaper if BJP comes to power, this minister of Modi government promised

जयपुर। प्रदेश में 25 नवम्बर हो होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस और भाजपा की ओर से बड़े दावे किए जा रहे हैं। हाल ही में मोदी सरकार के मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बड़ा बयान दिया था। एक चुनावी सभा के दौरान पूरी ने प्रदेश की जनता से वादा किया कि भाजपा सत्ता में आती है तो पेट्रोल सस्ता हो जाएगा। 

केन्द्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने चुनावी सभा के दौरान कहा कि अगर विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत हुई तो राजस्थान में पेट्रोल कम से कम 11.80 रुपए प्रति लीटर सस्ता होगा।

जयपुर में एक चुनावी कार्यक्रम के दौरान कहा कि मुझसे पूछा जा रहा है कि अगर राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी सत्ता में आती है तो प्रदेश में क्या बदलाव होगा। उन्होंने कहा कि एक बार जब हम सत्ता में आएंगे, तो हम प्रदेश में  पेट्रोल की कीमत देश के बाकी हिस्सों के बराबर लाने का प्रयास करेंगे। 
गौरतलब है राजस्थान में इस बार एक ही चरण में विधानसभा चुनाव होने हैं। 25 नवम्बर को मतदान होने के बाद 3 दिसम्बर को चुनाव परिणाम आएगा।

PC: outlookindia



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.