Rajasthan: भजनलाल सरकार आज करने वाली है ऐसा, बुला ली है कैबिनेट मीटिंग

Hanuman | Saturday, 08 Mar 2025 12:59:37 PM
Rajasthan: Bhajanlal government is going to do this today, has called a cabinet meeting

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान की भजनलाल सरकार की ओर से आज कैबिनेट मीटिंग में कई बड़े निर्णय लिए जा सकते हैं। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की शाम 4 बजे राजस्थान की राजधानी जयपुर में आयोजित होने वाली कैबिनेट मीटिंग की अध्यक्षता सीएम भजनलाल शर्मा करेंगे। कैबिनेट बैठक में  टाउनशिप पॉलिसी, उद्योगों के लिए कस्टमाइज पैकेज, सेवा नियमों में संशोधन और भू-आवंटन से जुड़े कई अहम प्रस्तावों पर चर्चा हो सकती है।  

खबरों के अनुसार, सीएम भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में प्रदेश को ऊर्जा हब बनाने के लिए प्राइवेट सेक्टर के सहयोग से पावर प्लांट और सोलर पावर प्लांट स्थापित करने पर भी चर्चा होने की संभावना है। 

इस बैठक में विधानसभा में पेश किए जाने वाले कई महत्वपूर्ण विधेयकों को भी स्वीकृति दी जाएगी। सरकार द्वारा आज होने वाली कैबिनेट की बैठक में कई बड़े मुद्दों को लेकर ऐलान किए जा सकता है, जिसका फायदा सीधा जनता को मिल सकता है।

PC: mttvindia
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.