Rajasthan: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अब प्रदेश के पुलिस कर्मियों को दे दी हैं ये बड़ी सौगातें

Hanuman | Wednesday, 16 Apr 2025 02:36:08 PM
Rajasthan: Chief Minister Bhajanlal Sharma has now given these big gifts to the police personnel of the state

जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रदेश के पुलिस कर्मियों को बड़ी सौगातें दी है। सीएम भजनलाल ने आज आरपीए में राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस पर परेड निरीक्षण के बाद समारोह को पुलिस कर्मियों के हित में कई बड़ेे ऐलान किए हैं।  

इस दौरान सीएम भजनलाल ने कांस्टेबल से सहायक उप निरीक्षक तक के वर्दी भत्ते को 7 हजार रुपए से बढ़ाकर 8 हजार रुपए करने तथा पुलिस निरीक्षक तक के अधिकारियों का मैस भत्ता 2,400 रुपये से बढ़ाकर 2,700 रुपए करने का ऐलान किया। वहीं सीएम भजनलालने कांस्टेबल से पुलिस निरीक्षक तक के पुलिसकर्मियों को एक्सप्रेस श्रेणी की बसों के अतिरिक्त सेमी डीलक्स बसों में भी निशुल्क यात्रा की सुविधा उपलब्ध करवाए जाने की घोषणा भी की।  

सीएम भजनलाल ने इस दौरान कहा कि  पुलिसकर्मियों को समय पर पदोन्नति देने के लिए हमारी सरकार सभी आवश्यक कदम उठाएगी। हमारी सरकार पुलिसकर्मियों की परेशानियों को ध्यान में रखते हुए कार्य करेगी।

मुख्यमंत्री भजनलाल ने इस दौरान कहा कि पुलिस आधुनिकीकरण एवं संबंधित आधारभूत संरचना के लिए 200 करोड़ रुपए का पुलिस मॉडर्नाइजेशन एंड इंफ्रास्ट्रक्चर फंड गठित किया जाएगा। प्रदेश में कानून-व्यवस्था को अधिक सुदृढ़ बनाने के लिए 10 हजार पदों पर भर्ती को स्वीकृति प्रदान की गई है। वहीं, 5,500 नवीन पदों का सृजन किया गया है तथा इस वर्ष 3,500 नवीन पद सृजन प्रस्तावित है। 

एक हजार कांस्टेबल के नवीन पदों के सृजन की दी स्वीकृति 
सीएम ने कहा कि पद्मिनी, कालीबाई व अमृतादेवी महिला पुलिस बटालियनों की स्थापना हेतु पदों की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति तथा 500 कालिका पेट्रोलिंग टीम के गठन हेतु प्रथम चरण में एक हजार कांस्टेबल के नवीन पदों के सृजन की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति भी जारी कर दी गई है। साथ ही, पुलिस विभाग एवं कारागार विभाग में कार्यरत लांगरियों के मानदेय में 10 प्रतिशत की वृद्धि एवं 250 लांगरी पदों का सृजन भी किया गया है। 

PC: dipr.rajasthan
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.