इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में कोरोना वायरस का संक्रमण कम होता जा रहा है। एक बार फिर से प्रदेश में एक दिन में पांच सौ से कम नए मरीज मिले हैं।

ताजा आंकड़ों के अनुसार, राजस्थान में पिछले 24 घंटे में 436 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। वहीं 564 लोग इस वायरस को शिकस्त देने में भी सफल हुए हैं। राजस्थान में अब तक कोरोना संक्रमित लोगों की कुल संख्या 3 लाख 11 हजार 111 हो गई है।
इसमें से 3 लाख 690 लोग कोरोना वायरस के खिलाफ जंग जीतने में भी सफल हुए हैं। हालांकि 2723 कोरोना मरीजों ने अपनी जान गंवाई है। राजस्थान में अब केवल 7698 मरीजों का ही इलाज चल रहा है।

वहीं कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटें में 4,382 नए कोरोना संक्रमित लोग मिले हैं। महाराष्ट्र में अब तक कोरोना संक्रमित लोगों की कुल 19 लाख 54 हजार 553 हो गई है।