- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के चूरू जिले के भालेरी थाना इलाके में रविवार देर शाम एक भीषण सडक़ हादसा हुआ। तारानगर-सरदारशहर रोड पर बुचावास गांव के पास हुए इस सडक़ हादसे में दो महिलाओं सहित 4 लोगों की मौत हो गई जबकि 17 लोग घायल हैं।
पुलिस के अनुसार, सडक़ हादसा ट्रक के टायर के अचानक फट जाने के कारण हुआ है। टायर फटने के कारण ट्रक ने अनियंत्रित दूसरी साइड से आ रही पिकअप को टक्कर मार दी।
इस सडक़ दुर्घटना में पिकअप में सवार दो महिलाओं समेत चार लोगों की मौत हो गई। जबकि 17 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि पिकअप में सवार चार लोग राजस्थान के और अन्य सभी हरियाणा के हैं।
ये लोग चूरू के ददरेवा से रूपलीसर जा रहे थे। जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। बताया जा रहा है दुर्घटना में मारे गए चारों ही लोग हरियाणा के हैं। आज उनका पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।