Rajasthan: लोकसभा चुनावों में राजस्थान में सीटों के बंटवारे को लेकर पायलट का बड़ा बयान, कहा- अंतिम निर्णय होगा....

Shivkishore | Friday, 19 Jan 2024 01:31:02 PM
Rajasthan: Pilot's big statement regarding the distribution of seats in Rajasthan in the Lok Sabha elections, said - the final decision will be taken....

इंटरनेट डेस्क। लोकसभा चुनावों की तैयारी को लेकर राजस्थान कांग्रेस की बैठक हुई और इस बैठक में कई बड़े नेता भी मौजूद रहे। इस मौके पर राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम पायलट ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। इसके साथ ही समन्वय समिति की बैठक के बाद मीडिया से भी पायलट ने बातचीत की।

खबरों की माने तो इस मौके पर पायलट ने कहा कि इंडिया गठबंधन के हर पार्टनर को व्यक्तिगत स्वार्थ को छोड़कर देशहित में सोचना पड़ेगा। राजस्थान में सीटों के बंटवारे को लेकर उन्होंने कहा कि पारंपरिक तौर पर राजस्थान में भाजपा और कांग्रेस के बीच दुपक्षीय मुकाबला ही होता है। 

साथ ही कहा की हमारी तैयारी हर सीट पर है, लेकिन गठबंधन को लेकर अंतिम निर्णय दिल्ली से ही होगा। पायलट ने राजस्थान में जल्दी ही उम्मीदवार चयन के संकेत भी दिए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस चाहती है कि उम्मीदवारों का चयन शीघ्र हो ताकि उन्हें पर्याप्त समय मिल सके।

pc- BBC

खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.