Rajasthan: गहलोत सरकार के एक और फैसले को झटका, अब नई सरकार ने रद्द की ये भर्ती

Samachar Jagat | Saturday, 30 Dec 2023 01:26:09 PM
Rajasthan: Shock to another decision of Gehlot government, now the new government has canceled this recruitment.

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के नए सीएम भजनलाल शर्मा इस समय बड़े ही एक्शन में दिखाई दे रहे है और लगातार फैसलों पर फैसले ले रहे है। गहलोत की एक योजना बंद करने और एक फैसले को पलटने के बाद अब एक और बड़ा काम किया गया है। जी हां राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से 19 फरवरी 2023 को 3500 पदों पर आयोजित हुई कम्यूनिटी हैल्थ ऑफिसर (सीएचओ) भर्ती परीक्षा रद्द कर दी गई है।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो पिछले दिनों मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की बैठक में अधिकारियों को इस परीक्षा का पेपर लीक होने के कारण पूछते हुए यह भर्ती रद्द करने का प्रस्ताव मांगा था। इसके अलावा एनएचएम में संविदा के 17 हजार पदों को भरने का भी प्रस्ताव मांगा है। 

परीक्षा के बाद अभ्यर्थियों ने पेपर लीक के आरोप लगाए थे। इसकी एसओजी को शिकायत की थी। एसओजी ने जांच रिपोर्ट बोर्ड को भिजवाई थी। बोर्ड ने इस आधार पर रिपोर्ट को सरकार को भेजी थी।

pc- ndtv raj

खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।

 



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.