- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस की विस्तारित कार्यकारिणी की बैठक रविवार को आयोजित की गई। बैठक में राजस्थान कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट सहित पार्टी पदाधिकारिगण, अल्पसंख्यकगण और विधायक उपस्थित रहे। इस बैठक में नई जिला कांग्रेस कमेटियों के गठन का प्रस्ताव पास किया गया।
इस बात की जानकारी गोविंद सिंह डोटासरा ने रविवार को सोशल मीडिया के माध्यम से दी है। उन्होंने एक्स के माध्यम से कहा कि आज राजस्थान प्रदेश कांग्रेस की विस्तारित कार्यकारिणी की बैठक में उर्जावान साथियों से मुलाकात की एवं संबोधित किया।
बैठक में कांग्रेस पार्टी के सशक्त संगठन एवं जनप्रतिनिधियों को एकजुटता के साथ फासीवादी ताकतों से लडऩे और जन-जन तक पार्टी की रीति नीति को पहुंचाने का संदेश दिया। साथ ही जनभावना के अनुरूप सर्वसम्मति से संगठनात्मक संरचना में संशोधन करते हुए नई जिला कांग्रेस कमेटियों के गठन का प्रस्ताव पास कर अनुमोदन हेतु एआईसीसी को प्रेषित किया गया।
PC: x
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें