- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। मकर संक्रांति के बाद फिर से राजस्थान के मौसम में बड़ा बदलाव आने वाला है। मौसम विभाग की ओर से आज देश के कई जिलों में बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। मकर संक्रांति के दिन राजधानी जयपुर सहित कई जिलों में मौसम साफ रहा है।
मौसम विभाग की ओर से आज के लिए बीकानेर, जयपुर, भरतपुर अजमेर, कोटा संभागों के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ कहीं-कहीं हल्की मध्यम बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान कहीं-कहीं ओलावृष्टि का अलर्ट विभाग की ओर से जारी किया गया है। मावठ होने से प्रदेश में एक बार फिर से लोगों को ठंड का कहर झेलना पड़ेगा। प्रदेश में लोगों को कोहरे की दोहरी मार झेलनी पड़ रही है।
मौसम विभाग की ओर से आज रात से नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने अलर्ट जारी किया गया है। उत्तर से चलने वाली तेज ठंडी हवाओं के प्रभाव के कारण प्रदेश में सर्दी का प्रभाव पड़ेगा। प्रदेश में तापमान में गिरावट आने की संभावना है। इसी कारण प्रदेश में ठंड का प्रभाव बढ़ेगा।
कई जिलों में बढ़ा दी गई है स्कूलों में छुट्टियां
प्रदेश में पड़ रही ठंड के कारण कई जिलों में लगातार स्कूल की छुट्टियां बढ़ाई जा रही है। एक बार फिर से कई जिलो में स्कूल की छुट्टियां बढ़ाई गई है। इसे बढ़ाकर अब 16 जनवरी कर दिया गया है। कई जिलों में 13-14 जनवरी तक स्कूल की छुट्टियां शीत लहर और बारिश को देखते हुए बढ़ाई गई थी। अब फिर से 16 जनवरी तक कई जिलों में छुट्टी बढ़ा दी गई है। खबरों के अनुसार, बूंदी और डूंगरपुर में स्कूलों की छुट्टियों को बढ़ा दिया गया है।
PC: patrika
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें