Rajasthan weather update: प्रदेश में होगी बारिश, 15 मई से पड़ेगी भीषण गर्मी, इतने डिग्री तक पहुुंच सकता है तापमान

Hanuman | Monday, 12 May 2025 07:25:10 AM
Rajasthan weather update: There will be rain in the state, severe heat will occur from May 15, temperature can reach this many degrees

इंटरनेट डेस्कपश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने से पिछले कई दिनों से राजस्थान के अधिकांश जिलों में लोगों को भीषण गर्मी का सामना नहीं करना पड़ रहा है। लोगों के अभी इससे राहत मिली हुई है। बैक-टू-बैक पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव रहने से राजस्थान के  ज्यादातर जिलों में आंधी-बारिश का दौर जारी रहने से मौसम ठंडा रहा है। आगामी दो-तीन दिन लोगों को और गर्मी से राहत मिलती रहेगी।  

कुछ भागों में आगामी 2-3 दिन दोपहर बाद कहीं-कहीं पर मेघगर्जन के साथ हल्की मध्यम बारिश हो सकती है।  हालांकि 15 मई के बाद प्रदेश में लोगों को गर्मी का कहर झेलना पड़ेगा। मौसम विभाग की ओर से इस प्रकार का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी राजस्थान के अधिकांश भागों में 13 मई से व पूर्वी राजस्थान में 14 मई से अधिकांश स्थानों पर आंधी बारिश की गतिविधियों में कमी हो सकती है।  

पश्चिमी राजस्थान के सीमावर्ती क्षेत्रों में 15 मई को अधिकतम तापमान 44-45 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया जा सकता है। इस दौरान उष्ण लहर का नया दौर शुरू होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, रविवार को पूर्वी राजस्थान में कही-कही मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश हुई। पश्चिमी राजस्थान में मौसम शुष्क रहा। प्रदेश में  सर्वाधिक बारिश सहाड़ा भीलवाड़ा में 16.0 एमएम रिकॉर्ड की गई। 

प्रमुख शहरों में इतना रिकॉर्ड हुआ तापमान
मौसम विभाग के अनुसार, रविवार को सर्वाधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 40.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान बाड़मेर में 28.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है। वहीं जयपुर में 40.0 डिग्री, सीकर में 35.5 डिग्री, कोटा में 40.2 डिग्री, चित्तौडग़ढ़ में 37.8 डिग्री, बाड़मेर में 41.9 डिग्री, जैसलमेर में 42.0 डिग्री, जोधपुर में 40.4 डिग्री और बीकानेर में 42.3 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान रिकॉर्ड किया गया है। 

PC: rajasthan.ndtv
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.