जयपुर। कोरोना वायरस का संक्रमण अब राजस्थान के 33 में से 29 जिलों में फैल चुका है। इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। मंगलवार को एक बार फिर से प्रदेश में बड़ी संख्या में संक्रमित मरीज मिले है।

राजस्थान में रिकॉर्ड संख्या में मिले कोरोना संक्रमित मरीज
राजस्थान में मंगलवार रात तक संक्रकित लोगों की कुल संख्या 3158 हो गई थी। जबकि इस वायरस ने मंगलवार को रिकॉर्ड 12 लोगों की जान ली। इससे राजस्थान में मरने वाले लोगों की कुल संख्या संख्या 89 हो गई है। कल राजस्थान में 97 नए पॉजिटिव मामले सामने आए। कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मरीज अभी राजधानी जयपुर और जोधपुर से ही सामने आ रहे हैं।

लॉकडाउन के तीसरे चरण के पहले ही दिन राजस्थान में फूटा कोरोना बम, इतनी अधिक संख्या में मिले नए मरीज
मंगलवार को जोधपुर से सबसे ज्यादा 41 नए मरीज सामने आए हैं। इससे जोधपुर में संक्रमित लोगों की कुल संख्या 809 हो गई है। वही राजधानी जयपुर में कल मिले 25 नए मामलों के साथ कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या1051 हो गई है। मंगलवार को चित्तौडग़ढ़ और कोटा से 9- 9, अजमेर से 5, भीलवाड़ा और टोंक में 2-2, राजसमंद, झालावाड़, अलवर और भरतपुर में 1-1 संक्रमित मिला।