जयपुर। राजधानी जयपुर के 8 थानों की पुलिस ने योजनाबद्ध छापेमार कार्रवाई करते हुए बड़े सैक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने रैकेट में लिप्त 12 युवतियों और 8 लड़कों को पकड़ा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह कार्रवाई पुलिस ने अजमेर एक्सप्रेस हाइवे पर स्थित नंदलालपुरा गांव में की। यहां आठ थानों के करीब 8 पुलिसकर्मियों ने छापा मारकर वेश्यावृत्ति में लिप्त 12 युवतियों और 8 लड़कों को पकड़ा। पकड़ी गई कुछ युवतियां मुंबई की रहने वाली बताई जा रही हैं, जबकि कुछ अजमेर जिले की हैं, जिन्हें दलाल के मार्फत बुलवाया गया था।

इस पूरी कार्रवाई को पुलिस ने गुपचुप अंदाज से अंजाम दिया। इस दौरान आठ थानों की पुलिस ने घेराबंदी डाली और रेड डाली। एकाएक पुलिस को देख ग्रामिणों में खलबली मच गई। हालांकि रैकेट का सरगना पुलिस के हाथ नहीं लग पाया है।
ये थाने रहे शामिल
इस पूरी कार्रवाई में बगरू, भांकरोटा, सेज, करणी विहार, करधनी, जोबनेर, दूदू और फागी थाने के सिपाहियों को शामिल किया गया। डीसीपी (वेस्ट) अशोक कुमार गुप्ता के मुताबिक, नंदलालपुरा में वेश्यावृत्ति कराए जाने की सूचना काफी पहले ही मिल चुकी थी।
गुप्ता ने कहा कि वे रैकेट अन्य सेफ ठिकानों पर भी कार्रवाई करेंगे। फिल्हाल पकड़ में आए युवक-युवतियों के खिलाफ पीटा एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सोमवार के दिन सभी को कोर्ट में पेश किया जाएगा।