जातिगत जनगणना को लेकर Sachin Pilot ने दिया बड़ा बयान, कहा- खड़गे और राहुल गांधी...

Hanuman | Thursday, 01 May 2025 01:33:18 PM
Sachin Pilot gave a big statement regarding caste census, said- Kharge and Rahul Gandhi...

इंटरनेट डेस्क। केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार द्वारा जातिगत जनगणना करवाने का निर्णय लेने पर राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। पायलट ने इस संबंध में बुधवार को एक्स के माध्यम से कहा कि सामाजिक न्याय और सशक्तिकरण के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े और राहुल गांधी ने मुखर रूप से जातिगत जनगणना की मांग उठाई, जिसके परिणाम स्वरूप आज केंद्र की सरकार ने इसे स्वीकार किया है।

 सामाजिक न्याय हमारे समाज और देश के लिए बहुत महत्वपूर्ण विषय है। हाल ही में संपन्न हुए कांग्रेस अधिवेशन में भी इस मुद्दे पर पार्टी द्वारा प्रस्ताव पारित किया गया था। कांग्रेस पार्टी द्वारा यह एक ऐतिहासिक पहल है, जो हर वर्ग को समान अवसर और अधिकार दिलाने की दिशा में ठोस कदम है।

प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने एक्स के माध्यम से कहा कि जाति जनगणना न्याय दिलाएगी, कांग्रेस 50 प्रतिशत आरक्षण की दीवार हटाएगी। जाति जनगणना का निर्णय राहुल गांधी के न्याय संकल्प की देश में गूंज और कांग्रेस की नीति की जीत है। लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी की दूरदृष्टि और न्याय के संकल्प ने आज देश में दो तिहाई वंचित आबादी की तरक्की के लिए न्याय की नींव रखी है।  आखिरकार केंद्र की मोदी सरकार को राहुल जी की जाति जनगणना की बात माननी पड़ी। राहुल जी ने सडक़ से संसद तक मुखरता से जाति जनगणना का मुद्दा उठाया है, जिसके सामने भाजपा को झुकना पड़ा। अब केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनते ही 

PC: ndtv
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.