प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर Tika Ram Jully ने भजनलाल सरकार पर साधा निशाना, कहा- भाजपा सरकार में राजस्थान की पहचान...

Hanuman | Monday, 03 Mar 2025 02:48:19 PM
Tika Ram Jully targeted Bhajanlal government over the law and order situation in the state

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में क्राइम को लेकर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने भजनलाल सरकार पर निशाना साधा है। इस संबंध में टीकाराम जूली ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी प्रतिक्रिया दी है। कांग्रेस नेता टीकाराम जूली ने इस संबंध में एक्स के माध्यम से कहा कि राजस्थान में अपराध चरम पर है, प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सरकार का अंकुश नहीं है। 

टीकाराम जूली ने इस संबंध में कहा कि अलवर जिले के नौगांवा पुलिस थाना अंतर्गत रघुनाथगढ़ कॉलोनी में पुलिस की कार्रवाई के दौरान एक डेढ़ माह की बच्ची की मौत की घटना ने मन को झकझोर के रख दिया। यह बात मैंने विधानसभा में भी उठाई है और लोकसभा चुनाव में प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से भी कहीं थी कि अलवर में पुलिस लोगों को डराने का कार्य कर रही है। 

अलवर में पुलिस द्वारा आमजन को परेशान किया जा रहा है
कांग्रेसे नेता टीकाराम जूली ने सोशल मीडिया के माध्यम से अलवर में पुलिस द्वारा आमजन को परेशान करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि अलवर में पुलिस द्वारा आमजन को परेशान किया जा रहा है जो न्यायोचित नहीं है। भाजपा सरकार में राजस्थान की पहचान ‘अपराध मुक्त की जगह अपराध युक्त’ प्रदेश के रूप में हो रही है। 

भाजपा के राज में प्रदेश में जंगल राज और माफिया राज आ गया
टीकाराम जूली ने कहा कि भाजपा के राज में प्रदेश में जंगल राज और माफिया राज आ गया है, इस सरकार में अपराधियों के हौसले इस कदर बढ़ गए है की अपराधी दिनदहाड़े लूट, हत्याएं, चोरी व डकैती जैसे आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे है। 

PC: bhaskar
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.