Weather update: राजस्थान में बिपरजॉय की बारिश थमी, 25 जून से फिर शुरू होगा बारिश का दौर

Samachar Jagat | Thursday, 22 Jun 2023 07:54:18 AM
Weather update: Biparjoy's rain stopped in Rajasthan, the rainy season will start again from June 25

इंटरनेट डेस्क। चक्रवाती तूफान बिपरजॉय का असर अब राजस्थान में भी खत्म हो गया है, ये कहना है मौसम विभाग का। लेकिन आज सुबह भी जयपुर में बादल छाए रहे और बारिश का दौर शुरू हो गया है। वैसे बिपरजॉय के कारण राजस्थान के पांच जिलों में इतनी बारिश हो गई जो कभी कभी तो बारिश में भी नहीं होती है।

वहीं बात करले तो मारवाड़ में इस तूफानी बारिश के बाद 32 छोटे मोटे बांध भरकर ओवरफ्लो हो चुके है। वहीं कई सालों से सूखी पड़ी नदियों में पानी आवक हुई है। जवाई बांध में पानी का गेज 40 फीट को पार कर गया है। 

आगे के मौसम की बात करें तो अब प्रदेश में मानसून की एंट्री की संभावना 28 से 29 जून तक की है। मौसम विभाग की माने तो उससे पहले 25 जून से एक बार फिर से प्रदेश में मानसून पूर्व की बारिश शुरू होने की पूरी संभावना है। 

pc-  abp news
 



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.