Weather Update: नया पश्चिमी विक्षोभ आज से फिर होगा एक्टिव, दो दिनों तक कई राज्यों में होगी बारिश

Samachar Jagat | Monday, 03 Apr 2023 08:35:19 AM
Weather Update: New Western Disturbance will be active again from today, it will rain in many states for two days

इंटरनेट डेस्क। देशभर में इस बार गर्मी के मौसम में भी लोगों को बारिश देखने को मिल रही है। लगातार पश्चिमी विक्षोभ का असर दिखाई दे रहा है और उसके साथ ही लगातार मौसम भी बदलता जा रहा है। दो दिन पहले तक जहां कई राज्यों में बारिश और आंधी देखने को मिली थी वहीं अब आज से फिर मौसम बदलने जा रहा है।

मौसम विभाग की माने तो आज से एक और नया पश्चिमी विक्षोभ हिमालयी क्षेत्र में पहुंच रहा है जिसके चलते अगले कुछ दिनों तक बारिश और आंधी का सिलसिला रहेगा। जानकारी के अनुसार इस पश्चिमी विक्षोक्ष के कारण 3 अप्रैल से 5 अप्रैल तक कई इलाकों में गरज के साथ बारिश और ओले गिर सकते हैं।

आपकों बता दें की इस विक्षोभ का असर कई जगहों पर देखने को मिलेगा। दिल्ली एनसीआर के इलाकों में 3 अप्रैल को बादल छाए रहेंगे और बारिश हो सकती है। वहीं उत्तर पश्चिमी भारत के अलग-अलग इलाकों राजस्थान, पंजाब और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 3-4 अप्रैल को हल्की से लेकर मध्यम बारिश हो सकती है। 



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.