Adipurush: राइटर मनोज मुंतशिर ने मांगी माफी, लिखा- भावनाएं आहत हुई उसके लिए हाथ जोड़कर....

Shivkishore | Saturday, 08 Jul 2023 11:44:37 AM
Adipurush: Writer Manoj Muntashir apologized, wrote- Feelings were hurt by folding hands for him....

इंटरनेट डेस्क। फिल्म आदिपुरुष बनने से लेकर रिलीज होने के बाद तक विवादों में रही। इसके साथ ही फिल्म डॉयलाग से ही नहीं किरदारों को लेकर भी विवाद झेलती रही। अब फिल्म जब थियेटर से उतर गई है तो आदिपुरुष को लेकर ट्रोल हो रहे फिल्म के राइटर मनोज मुंतशिर ने माफी मांगी है।

इस फिल्म को लेकर मनोज ने सोशल मीडिया पर लिखा कि उनकी फिल्म के जरिए जनमानस की भावनाओं को ठेस पहुंची है। इसके लिए वे बिना शर्त माफी मांगते हैं। ऐसा पहली बार है कि मनोज ने सामने आकर अपनी गलती स्वीकार की है।

इससे पहले मनोज ने कहा था कि उन्होंने फिल्म में हजारों संवाद लिखे, लेकिन समस्या सिर्फ चार-पांच डायलॉग्स से हुई। मनोज ने डायलॉग्स में बदलाव भी कर दिए थे। हालांकि सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा शांत नहीं हुआ है।

pc- news24,youtube



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.