Animal Box Office Collection: वीकेंड में एनिमल का तहलका, 16वें दिन तक भारत में कमाएं 500 करोड़, वर्ल्डवाइड कमाई का आंकड़ा जानकर उड़ जांएगे होश....

Shivkishore | Monday, 18 Dec 2023 01:17:33 PM
Animal Box Office Collection: Animal made waves in the weekend, earned Rs 500 crore in India by 16th day, you will be shocked to know the worldwide earning figures....

इंटरनेट डेस्क। रणबीर कपूर, बॉबी देओल, अनिल कपूर, रश्मिका मंदाना और तृप्ति डिमरी की एनिमल का कमाई का मामला अभी रूकता हीं नहीं दिख रहा है। जैसे ही वीकेंड आता है फिल्म की कमाई बढ़ जाती है। इस वीकेंड भी ऐसा ही हुआ है। अब तीसरे वीकेंड पर फिल्म की भारत में कमाई 500 करोड़ पार हो गई है, जो कि रिकॉर्ड है। 

मीडिया रिपोटर्स की माने तो शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, एनिमल ने तीसरे वीकेंड यानी 16वें दिन 13 से 15 करोड़ का कलेक्शन किया है, जिसके बाद भारत में एनिमल की कमाई 500 करोड़ पहुंच गई है।

वहीं वर्ल्डवाइड यह आंकड़ा 796 करोड़ पार हो गया है। यानी के फिल्म अब एक से दो दिन में 800 करोड़ से ज्यादा की कमाई करे लेगी। बता दें की 100 करोड़ के बजट में बनी एनिमल ने आठ गुना कमाई कर ली हैं। 

pc- livemint.com



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.