- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। बॉलीवुड के माचो हीरो सनी देओल इन दिनों अपनी फिल्म जाट के कारण सुर्खियों में बने हुए हैं। उनकी ये फिल्म पचास करोड़ रुपए से अधिक का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर चुकी है। फिल्म जाट 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है।
इस फिल्म के जरिए सनी देओल ने फिल्म गदर 2 के बाद करीब दो साल बाद वापसी की है। दर्शकों ने सनी देओल की एक्शन परफॉरमेंस की प्रशंस की है। इसी बीच इस फिल्म के सीक्वल की बात होने लगी है। जाट 2 में भी सनी देओल का अभिनय देखने को मिलेगा।
इस बात का खुलासा सनी देओल ने इंस्टाग्राम पर जाट 2 का पोस्टर शेयर कर दिया। इसमें उन्होंने कैप्शन में लिखा कि जाट नए मिशन पर। खबरों के अनुसार इस फिल्म का निर्माण भी मायथ्री मूवी मेकर्स और पीपल मीडिया फैक्टरी के बैनर तले किया जाएगा वहीं जाट 2 का गोपिचंद मालिनेनी निर्देशित करेंगे।
PC: prabhatkhabar
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें