Film Khufiya: अभिनेत्री तब्बू की फिल्म खुफिया का ट्रेलर रिलीज, इस तारीख को आएगी सिनेमा घरों में

Samachar Jagat | Tuesday, 19 Sep 2023 11:47:11 AM
Film Khufiya: Trailer of actress Tabu's film Khufiya released, will hit the theaters on this date.

इंटरनेट डेस्क। बॉलीवुड अभिनेत्री तब्बू अपनी नई फिल्म में लीड रोल में नजर आने वाली है। बता दें की इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और इसमें तब्बू धांसू रोल में नजर आ रही है। बता दें की इस फिल्म का नाम ‘खुफिया’ है। इस फिल्म में तब्बू, अली फजल, आशीष विद्यार्थी और वामिका गब्बी लीड रोल में नजर आएंगे। फिल्म में बांग्लादेशी एक्ट्रेस अजमेरी हक बधों भी दिखाई देगी।

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो ये फिल्म रॉ के पूर्व यूनिट चीफ अमर भूषण की लिखी किताब एस्केप टू नोवेयर पर बेस्ड है। फिल्म सच्ची घटनाओं पर आधारित और ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। बता दें की खुफिया 5 अक्टूबर को नेटफ्लिक्स आएगी और इस फिल्म का डायरेक्शन विशाल भारद्वाज ने किया हैं।

ट्रेलर की शुरुआत में दिल्ली के रॉ हेडक्वार्टर ऑफिस के शॉट से। यहां तब्बू जो रॉ एजेंट का रोल निभा रही हैं उन्हें पता चलता है कि ऑफिस से कीमती इनफॉर्मेशन लीक हो रही है। तब्बू इस केस की छानबीन में लग जाती हैं। 

pc- navbharat



 

Copyright @ 2023 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.