National Cinema Day: आज लोगों के पास है केवल 99 रुपए में फिल्म देखने का मौका

Hanuman | Friday, 13 Oct 2023 12:09:44 PM
National Cinema Day: Today people have a chance to watch a movie for only Rs 99

इंटरनेट डेस्क। अगर आपको सिनेमाघर में जाकर फिल्म देखना पसंद है तो ये खबर आपके काम की है। खबर ये है कि आज नेशनल सिनेमा डे मनाया जा रहा है। इस उपलक्ष्य में लोगों आज सिनेमाघरों में केवल 99 रुपए में फिल्म देखने को मौका दिया गया है।

मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अनुसार, आज के लिए देशभर के 4000 थिएटर्स में केवल 99 रुपए की टिकट खरीदकर दर्शकों को फिल्म देखने का मौका दिया गया है। इसी के तहत राजस्थान की राजधानी जयपुर सिनेमाघरों में भी आप केवल 99 रुपए में फिल्म देख सकते हैं।

लोगों के आज सिनेमा घर में शाहरुख खान की जवान, सनी देओल की गदर2  और अक्षय कुमार की मिशन रानीगंज- द ग्रेट भारत रेस्क्यू जैसी फिल्में देखने का मौका है।  गौरतलब है कि देश में प्रतिवर्ष 13 अक्टूबर को राष्ट्रीय सिनेमा दिवस मनाया जाता है। इस मौके पर लोगों को सस्ते में फिल्म देखने का मौका दिया जाता है। 

PC: prabhatkhabar



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.