इंटरनेट डेस्क। बिग बॉस का सीजन 14 भी टेलीविजन के दर्शकों को बहुत ही पसंद आ रहा है। इस सीजन का क्लाइमैक्स अब शुरू हो चुका है। रुबीना दिलैक सीजन की पहली कंफर्म फाइनलिस्ट बन गई हैं। बॉलीवुड के दबंग सलमान खान ने इस बात का ऐलान कर दिया है। अब शो में आगे दर्शकों का काफी मनोरंजन होने वाला है।

शो के बारे में बॉलीवुड के स्टार अभिनेता सलमान खान ने जानकारी दी है कि घर में पुराने सीजन के 6 कंटेस्टेंट जुडऩे वाले हैं जो इस सीजन में एंटरटेंमेंट का तडक़ा लगाएंगे। शो के बीते वीकेंड का वार एपिसोड को दर्शकों ने बहुत ही पसंद किया है।

इस एपिसोड में पवित्रा पुनिया को घर से बाहर होना पड़ा है। इसी सप्ताह चार और कंटेस्टेंट घर से बेघर होने वाले हैं। बॉलीवुड के दिग्गज कलाकारों में शूमार सलमान ने अब जानकारी देते हुए बताया कि शो का फिनाले वीक जनवरी के स्थान पर इसी सप्ताह होगा। हालांकि शो इसके बाद भी जारी रहेगा।