Tiger 3: सलमान की Tiger-3 की एडवांस बुकिंग हुई डबल, रिलीज से पहले ही फिल्म कमा चुकी है इतने करोड़

Samachar Jagat | Wednesday, 08 Nov 2023 01:05:37 PM
Tiger 3: Advance booking of Salman's Tiger 3 doubles, the film has earned so many crores even before its release.

इंटरनेट डेस्क। यश राज फिल्म्स अपनी सुपरहिट फ्रेंचाइजी टाइगर की रिलीज को लेकर फिर से तैयार है। बता दें की फिल्म टाइगर 3 रिलीज को पूरी तरह से तैयार है और उसकी एडवांस बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। इस फिल्म में सलमान खान और कटरीना कैफ नजर आने वाले और विलेन के तौर पर इस बार इमरान हासमी अपना दम दिखाने वाले है।

वैसे इस फिल्म ने अब एडवांस बुकिंग में भी कमाल कर दिखाया है। बता दें की टाइगर 3 की एडवांस बुकिंग रविवार 5 नवंबर को  शुरू हुई है। वहीं, अब महज तीन दिनों में फिल्म का बिजनेस डबल हो गया है।

टाइगर 3 को लेकर लोगों का क्रेज ऐसा है की फिल्म की एडवांस बुकिंग डबल हो चुकी है। फिल्म ने तीन दिनों में लगभग 10 करोड़ की टिकट बेच ली है। टाइगर की रिलीज डेट की बात करें तो फिल्म दिवाली के मौके पर 12 नवंबर को रिलीज होगी। 

pc- bollywoodhungama.com



 

Copyright @ 2023 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.