Tiger 3: चार दिनों में 300 करोड़ के पार पहुंचा टाइगर 3 का आंकड़ा, अब टूटेगा ये रिकॉर्ड

Samachar Jagat | Thursday, 16 Nov 2023 12:56:01 PM
Tiger 3: Tiger 3's figure crossed Rs 300 crore in four days, now this record will be broken

इंटरनेट डेस्क। सिनेमाघरों में सलमान खान की टाइगर 3 को रिलीज हुए पूरे चार दिन हो चुके है और फिल्म ने अपने बजट के बराबर की कमाई भी कर ली है। ऐसे में सलमान खान की दिवाली अब शुरू हुई है। बताया जा रहा है की फिल्म ने इन चार दिनों में अच्छी कमाई की है।  

मीडिया रिपोटर्स की माने तो शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, चौथे दिन टाइगर 3 ने 22 करोड़ की कमाई भारत में की है। इसके बाद फिल्म कुल कमाई 160.50 करोड़ हो गई है। जबकि दुनियाभर में यह आंकड़ा 300 करोड़ पार कर गया है।

वहीं मीडिया रिपोटर्स की बात करें तो फिल्म का बजट 300 करोड़ है। ऐसे में फिल्म ने इन चार दिनों में वर्ल्ड वाइड कमाई के हिसाब से अपने बजट के हिसाब से पूरा पैसा कमा लिया है। ऐसे में आने वाले दिनों में फिल्म कितनी कमाई करेगी ये बड़ी बात होगी।  सलमान खान, कटरीना कैफ और इमरान हाशमी स्टारर टाइगर 3 ने अपने पहले दिन 44.5 करोड़ रुपये तक की कमाई की। दूसरे दिन यह आंकड़ा 59 करोड़ तक पहुंचा। जबकि तीसरे दिन कमाई 44 करोड़ रुपए हुई थी।

pc- tv9 bharatvarsh



 

Copyright @ 2023 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.