राजस्थान के इन दो नन्हें कलाकारों ने 'दंगल' के लिए गाया-'बापू सेहत के लिए तू तो हानिकारक है'...Watch Video

Samachar Jagat | Monday, 12 Dec 2016 12:31:47 PM
two rajasthani singer sang bapu sehat ke liye tu hankarak hai song for film dangal

जयपुर। बापू सेहत के लिए तू तो हानिकारक है...आमिर खान स्टारार दंगल फिल्म का ये गाना इन दिनों बच्चे-बच्चे की जबान पर सर चढ़कर बोल रहा है। लेकिन क्या आप इस शानदार गाने को आवाज देने वाले दो नन्हे गायकों को जानते हैं। नहीं न, तो हम आपके सामने ले कर आ रहे हैं उन चेहरों को जिनकी उम्र तो छोटी हैं लेकिन मुकाम बड़ा है।

आमिर खान की इस फिल्म के पहले गाने को आवाज दी है 12 वर्षीय सरवर खान और 11 वर्षीय सरताज खान ने। गीत लॉन्च होने के महज 9 दिनों में 1 करोड़ से ज्यादा लोगों ने यूट्यूब पर इस गाने को देखा और पसन्द किया है। जानें इस बच्चे के बारे में पूरी कहानी?

राजस्थान के सीमावर्ती जिले जैसलमेर जहां पारंपरिक लोक गायन धरा के कण-कण में बसा है। इसी माटी के बरना गांव के जाने-माने लोकगायक गाजी खान बरना के बेटे 11 वर्षीय सरताज खान और डांगरी गांव के लोकगायक दपे खान के 12 वर्षीय बेटे सरवर खान ने इस गीत को आवाज दी है। सरताज जोधपुर में पांचवीं में पढ़ रहा है और सरवर अपने गांव के सरकारी स्कूल में 7वें दर्जे में पढ़ाई कर रहा है।

गाने में दो कलाकारों ने आवाज दी है जिसमें लीड सिंगर का रोल अदा किया है सरवर खान ने जबकि सरताज खान ने कोरस दिया है। दोनों की आवाज अपने आप में उम्दा है। सरताज खान बताते हैं कि उनके पिता गाजी खान बरना उन्हें व सरवर को ऑडिशन के लिए ले कर गए थे।

इस गीत के लिए बाड़मेर-जैसलमेर से 20 नन्हे गायकों के ऑडिशन हुए थे जिनमें से इन दोनों का चयन हुआ। गाने को अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखा है और प्रीतम ने संगीत दिया है। सरवर और सरताज ने गाने की रिकॉर्डिंग 2 महीने पहले मुंबई में की थी। आपको हैरानगी होगी कि इस गाने के लीड सिंगर सरवर खान खुद ये नहीं जानते कि उनके गाये इस गीत को 1 करोड़ से भी ज्यादा लोगों ने देखा है और सराहा है।

माता-पिता से दूर जोधपुर के रहकर पढ़ाई करने वाले सरताज को बच्चपन से ही गाने का शौक है। दिन में जब भी उसे समय मिलता है तो हॉस्टल में अपने सहपाठियों के साथ मिलकर अरजीत के गानों पर रियाज करता रहता है। सरताज का कहना है कि हालांकि उसके पास किसी तरह के साजों सामान नहीं हैं, लेकिन इसके बावजूद वह अपने मुंह और जो भी टेबल कुर्सी उसे मिलती है उससे ही वह अपनी रियाज करता रहता है।

इस गाने की रिलीज के बाद नन्हे कलाकार सरवर खान बताते हैं कि उसे अब स्कूल में मास्टर बिल्कुल भी नहीं डांटते इसके एवज वे उन्हें दुलार देते हैं और आवाज की तारीफ करते हैं। सरवर ने कहा कि वो अभी गाना सीख रहा है और आगे चलकर एक बड़ा स्थापित सिंगर बनना चाहता है। इसी घराने के सुप्रसिद्ध स्वरुप खान व मम्मे खान ने जिस तरह बॉलीवुड में मुकाम पाया है सरवर उन्हीं की तरह अपनी एक अलग पहचान कायम करना चाहता है। सरवर खान समाचार जगत से विशेष बातचीत में बड़ी मासूमियत के साथ अपनी बात रखी।
वीडियो में देखे सिकंदर शेख से हुई विशेष बातचीत में कहा कहना हैं नन्हे सरवर खान का।

 

आमिर खान की फिल्मों के साथ-साथ उनकी फिल्म का गाना भी कम मजेदार नहीं होता और इस फिल्म में भी कुछ ऐसा ही नजर आ रहा है। इसी साल 23 दिसम्बर को रिलीज होने जा रही फिल्म दंगल का पहला गाना बापू सेहत के लिए तू तो हानिकारक है...यह गीत जितना फनी अंदाज में है, उतने ही मजेदार तरीके से इसे फिल्माया भी गया है। इस गाने को लुधियाना में फिल्माया गया है।

गाने की लॉन्चिंग में बच्चों को भी आमंत्रित किया गया था। यह गाना हर बच्चे की उनके पिता के प्रति भावनाओं को दर्शाता है। इससे पहले आमिर की फिल्म पीके के पहले गीत को भी जैसलमेर के ही स्वरूप खान ने और धनक के पहले गीत दमादम मस्त कलन्दर को बाड़मेर के बाल गायक देउखान ने अपने सुरीले कण्ठ से नवाजा था।

ब्यूरो रिपोर्टः विक्रम सिंह, सिकंदर शेख

 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.