- SHARE
-
जयपुर। राजस्थान की भजनलाल सरकार ने अब आंगनबाड़ी केन्द्रों पर आने वाले बच्चों को बड़ी सौगात दी है। महिला एवं बाल विकास मंत्री दिया कुमारी ने मंगलवार को विद्याधर नगर में 3 से 6 वर्ष के आंगनबाड़ी केन्द्रों पर आने वाले बच्चों के लिए बायोफोर्टीफाइड मिलेट न्यूट्री बार का पायलट वितरण का शुभारम्भ कर बड़ी सौगात दी है।
उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने इस दौरार कहा कि 3 से 6 वर्ष के बच्चों में पोषण स्तर को बेहतर बनाने और आंगनबाड़ी केन्द्रों पर ठहराव के लिए मिलेट न्यूट्री बार वितरण लाभकारी होगा। छह महीने बाद पायलट सफल होने पर सीएसआर के सहयोग से इसे राज्य स्तर पर लागू करने के प्रयास किए जाएंगे।
दिया कुमारी ने इस दौरान कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी की ‘श्री अन्न योजना’ से प्रेरित होकर नूतन नवाचार के रूप में आंगनबाड़ी केन्द्रों पर आने वाले 3 से 6 वर्ष के बच्चों हेतु जयपुर एवं उदयपुर जिलों के चयनित आंगनबाड़ी केंद्रों में सीएसआर के सहयोग से बायोफोर्टीफाइड मिलेट न्यूट्री बार का पायलट वितरण शुरू किया गया है। उन्होंने इस दौरान जानकारी दी कि उक्त मिलेट बार बायो- फोर्टिफाइड बाजरा, गेहूं मूंगफली, गुड़ और शहद से निर्मित है तथा इसमें में पर्याप्त कैलोरी, प्रोटीन, कैल्शियम, आयरन और ज़िंक हैं, जो कि पोषण में अत्यंत महत्वपूर्ण है।
आधारित खाद्य उत्पादों के समावेशन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया जाएगा
दिया कुमारी ने बताया कि यह पहल न केवल बच्चों के पोषण स्तर को बेहतर बनाएगी, बल्कि उनका आंगनबाड़ी केन्द्रों पर ठहराव भी बढ़ेगा साथ ही कार्यकर्ताओं की भूमिका को भी सशक्त बनाएगी। भविष्य में राजस्थान के आईसीडीएस कार्यक्रम में ऐसे नवाचारों को शामिल कर मिलेट (श्री अन्न) आधारित खाद्य उत्पादों के समावेशन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया जाएगा।
PC: dipr.rajasthan
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें