IND vs ENG: चौथे टेस्ट की भारतीय प्लेइंग इलेवन से बाहर होगा ये स्टार क्रिकेटर!

Hanuman | Wednesday, 16 Jul 2025 12:39:25 PM
IND vs ENG: This star cricketer will be out of the Indian playing eleven of the fourth test!

खेल डेस्क। भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के शुरुआत तीन मैचों में आठ साल के इंतजार के बाद टेस्ट टीम में वापसी करने वाले करुण नायर अपने प्रदर्शन से प्रभावित नहीं कर सके हैं।

इसी कारण उनका 23 जुलाई से शुरू होने वाले चौथे टेस्ट की भारतीय प्लेइंग इलेवन से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है। अब ये देखने वाली बात होगी कि टीम प्रबंधन उन्हें एक और मौका देने के बारे में भी सोचता है या नहीं। करूण नायर सीरीज की छह पारियों में  00, 20, 31, 26, 40 और 14 रन ही बना सके हैं।  खराब प्रदर्शन के कारण करुण नायर की जगह साई सुदर्शन की टीम में वापसी हो सकती है। 

गौतम गंभीर के नेतृत्व वाले टीम प्रबंधन  इसके साथ ही तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के विकल्प पर भी बड़ा फैसला ले सकता है। कार्यभार प्रबंधन के तहत बुमराह को सीरीज के चौथे  टेस्ट में विश्राम दिया जाना तय है। 

बुमराह  चौथे टेस्ट से होंगे बाहर
खबरों के अनुसार,  टीम प्रबंधन की ओर से कार्यभार प्रबंधन बुमराह  लिए 1-3-5 का फार्मूला तय किया है। इस  प्रकार से अब वह पांचवें टेस्ट में में खेलेंगे। उनके स्थान पर तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा या शार्दुल ठाकुर में किसी एक को मौका मिल सकता है।  ये भी देखने वाली बात होगी कि टीम प्रबंधन बल्लेबाजी ऑलराउंडर के रूप में शार्दुल ठाकुर को अवसर देती है या प्रसिद्ध कृष्णा को।  हेडिंग्ले टेस्ट में प्रसिद्ध अपनी गेंदबाजी से प्रभावित करने में असफल रहे थे।  इसी कारण उन्हें तीसरे टेस्ट मैच से बाहर कर दिया गया था। वहीं शार्दुल लीड्स टेस्ट मैच में केवल16 ओवर ही फेंके  सके थे। 

PC: espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.