- SHARE
-
खेल डेस्क। भारत के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लॉर्ड्स टेस्ट में मिली जीत के बाद इंग्लैंड को बड़ा झटका लगा है। आईसीसी ने इंग्लैंड को बड़ा झटका दिया है। आईसीसी ने इंग्लैंड के 2 डब्ल्यूटीसी प्वाइंट्स काटने के साथ ही दस प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना भी लगाया है। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स की लापरवाई के कारण ऐसा हुआ है।
लॉर्ड्स में भारत के खिलाफ खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में स्लो ओवर रेट के लिए आईसीसी ने इंग्लैंड को ये सजा दी है। आईसीसी के इस कदम से इंग्लैंड को विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप की अंक तालिका में नुकसान उठाना पड़ा है। डब्ल्यूटीसी की अंक तालिका में इंग्लैंड के अंक 24 से घटकर अब 22 हो गए हैं।
इसकी कारण इंग्लैंड का अंक प्रतिशत यानी पीटीसी 66.67 प्रतिशत से घटकर 61.11 प्रतिशत रह गया है। इसके कारण इंग्लैंड डब्ल्यूटीसी अंक तालिका में दूसरे स्थान से तीसरे स्थान पर खिसक गया। वहीं इससे श्रीलंका को फायदा हुआ है। वह दूसरे स्थान पर आ गया है।
PC: espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें