French Open 2025 के सेमीफाइनल में मिली हार के बाद जोकोविच ने दिए संन्यास के संकेत, बोल दी ये बात

Hanuman | Saturday, 07 Jun 2025 12:09:19 PM
Djokovic hints at retirement after defeat in French Open 2025 semi-final

खेल डेस्क। दुनिया के पूर्व नम्बर वन टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने संन्यास के संकेत दे दिए हैं। जोकोविच ने फ्रेंच ओपन 2025 के सेमीफाइनल में नम्बर वन जैनिक सिनर से मिली हार के बाद टेनिस से संन्यास लेने को संकेत दिया है। टेनिस के महान खिलाड़ियों में शामिल नोवाक जोकाविच को पेरिस के फिलिप शेट्रियर कोर्ट पर खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में सिनर से 4-6, 5-7, 6-7 से शिकस्त झेलनी पड़ी है।

इस हार के बाद  38 वर्ष के सर्बियाई खिलाड़ी ने कुछ ऐसा किया है, जिसके बाद उनके टेनिस से संन्यास लेने के संकेत मिल रहे हैं। मैच हारने के बाद कोर्ट से बाहर जाते समय नोवाक जोकोविच थोड़ा रुके, अपने बैग को जमीन पर रखा और अपने फैंस की तरफ मुड़कर हाथ हिलाया। ये देख ऐसा लगा मानों यह  अन्तिम बार इस कोर्ट पर खेलते नजर आए हैं। खबरों के बाद जोकाविच ने मैच खत्म होने के बाद एक पीसी में भी संन्यास के संकेत दिए हैं।

इस दौरान उन्होंने बोल दिया कि आज का मैच शायद मेरा आखिरी मैच हो सकता है जो मैंने यहां खेला है। जोकाविच ने इस दौरान ये भी बोल किया कि मैं इस जगह पर और खेलना चाहता हूं ,लेकिन फिलहाल मैं बस इतना कह सकता हूं कि मैं 12 महीने के बाद मैं फिर से इस जगह खेल पाऊंगा या नहीं इस बारे मैं मुझे भी नहीं पता है। 

 सिनर और अल्कारेज के बीच होगी फाइनल भिंड़त
फ्रेंच ओपन 2025 का फाइनल मुकाबला अब  नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी जैनिक सिनर और कार्लोस अल्कारेज के बीच खेला जाएगा। पहले सेमीफाइनल में इटली के लोरेंजो मुसेट्टी द्वारा मुकाबला बीच में ही छोड़ने के बाद दुनिया के नंबर-2 खिलाड़ी स्पेन के कार्लोस अल्कारेज ने फाइनल में प्रवेश किया था। 

PC: etvbharat.
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.