ICC T20 Ranking: अभिषेक शर्मा ने रचा इतिहास, ये उपलब्धि हासिल करने वाले तीसरे भारतीय बने

Hanuman | Wednesday, 30 Jul 2025 03:37:39 PM
ICC T20 Ranking: Abhishek Sharma creates history, becomes the third Indian to achieve this feat

खेल डेस्क। भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के बीच आईसीसी ने टी20 रैंकिंग जारी की है। भारत के युवा सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा को बल्लेबाजों की इस रैंकिंग में पहला स्थान मिला है।

अभिषेक शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड से नंबर एक की गद्दी छीन ली। इसके साथ ही अभिषेक शर्मा आईसीसी टी20 रैंकिंग में विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव के बाद नंबर एक स्थान हासिल करने वाले तीसरे भारतीय खिलाड़ी क्रिकेटर बन गए हैं। आपको बता दें कि अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर अभिषेक शर्मा ने पिछले साल जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सेंचुरी लगाई थी।

वहीं आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट 904 रेटिंग अंकों के साथ शीर्ष पर मौजूद हैं। वहीं टीम इंडिया के विकेटकीपर बैटर ऋषभ पंत को एक स्थान का फायदा हुआ है। वह अब 7वें पायदान पर पहुंच गए हैं।  इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज बेन डकेट ने 5 स्थानों की छलांग लगाकर 10वां स्थान हासिल किया है। 

PC: espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.