- SHARE
-
खेल डेस्क। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का अन्तिम मुकाबला कल से ओवल के मैदान पर खेला जाएगा। इस मैच में भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह नहीं खेलेंगे। खबरों के अनुसार, मैनचेस्टर और ओवल टेस्ट के बीच केवल तीन दिन का अंतर होने के कारण वर्कलोड मैनेजमेंट की वजह से जसप्रीत बुमराह इस मैच में नहीं खेलेंगे।
उनके स्थान पर मोहम्मद सिराज तेज गेंदबाजी आक्रमण की शुरूआत करेंगे। वहीं टीम में एक अन्य बदलाव भी हो सकता है। पिछले मुकाबले में डेब्यू करते हुए अंशुल कम्बोज अप्रभावित रहने के कारण आकाशदीप की प्लेइंग इलेवन में वापसी हो सकती है, जो जांघ की चोट से परेशान थे।
बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने बुमराह को लेकर जानकारी दी कि ये फैसला उनकी पीठ की सुरक्षा और दीर्घकालिक भविष्य को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। बुमराह अभी तक सीरीज के तीन मैच खेल चुके हैं। एक मैच वह नहीं खेले थे। इसी मैच में टीम इंडिया को जीत मिली थी।
PC: espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें