- SHARE
-
जयपुर। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की इस दिनों राजनीति में ज्यादा ही सक्रियता देखने को मिल रही है। उनकी लगभग हर मुद्दे पर सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया आ रही है। वहीं कई जगहों का दौरा भी कर रहे हैं। मीडिया द्वारा सक्रियता को लेकर पूछे जाने पर अशोक गहलोत ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। अशोक गहलोत ने इस संबंध में बुधवार को एक्स के माध्यम से कहा कि अरे भई मैं कहीं जाऊं नहीं तो आप लोग कहते हैं जा क्यों नहीं रहे हो, जाता हूं तो जा क्यों रहे हो, मैं सिर्फ जो है जहां मुझे प्रोग्राम बनते हैं मेरे वहां मैं जाता हूं अपनी बात कहता हूं खुल कर के।
ये तो लोग आ रहे हैं इनको मालूम है कि मेरे प्रति बहुत आशीर्वाद है, प्यार है, मोहब्बत है, स्नेह है। इस कारण से लोग आते हैं मिलने के लिए, स्वागत करने के लिए और बाकी तो मैं पार्टी ने मुझे सब कुछ दिया है मैं वो पॉलिटिशियन हूं देश के अंदर जिसको मैं समझता हूं कि कोई कमी नहीं रखी कांग्रेस हाईकमान ने, इंदिरा जी ने, राजीव गांधी जी ने, सोनिया जी ने, राहुल गांधी जी ने।
तीन बार मुख्यमंत्री बन गया आप बताइए मुझे क्या चाहिए?
अशोक गहलोत ने कहा कि तीन बार मुख्यमंत्री बन गया आप बताइए मुझे क्या चाहिए? मैं तो आराम से काम कर रहा हूं प्रदेशवासियों की सेवा कर रहा हूं, लगा हुआ हूं, काम में लगा हुआ हूं। इस दौरान चौथी बार के लिए पत्रकारों ने सवाल किया तो अशोक गहलोत ने कहा कि नहीं ये तो आप लोग कयास लगाते रहो।
PC: X
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें