- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। महाराष्ट्र के मालेगांव शहर में 29 सितंबर 2008 को हुए धमाकों के सभी आरोपी बरी हो गए हैं। इस मामले में आज विशेष एनआईए अदालत ने साध्वी प्रज्ञा सहित सात आरोपियों को बरी कर दिया है।
इनमें पूर्व बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर, कर्नल प्रसाद पुरोहित, रमेश उपाध्याय, अजय राहिरकर, सुधाकर चतुर्वेदी, समीर कुलकर्णी और सुधाकर धर द्विवेदी शामिल थे। महाराष्ट्र के मालेगांव बलासट केस पर 17 साल बाद ये फैसला आया है। इस धमाके में छह लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी। वहीं 100 से ज्यादा लोग घायल हुए थे।
खबरों के अनुसार, एनआईए अदालत के जज ने मामले को लेकर कहा कि अभियोजन पक्ष ने यह तो साबित कर दिया कि मालेगांव में विस्फोट हुआ था, लेकिन यह साबित नहीं कर पाया कि उस मोटरसाइकिल में बम रखा गया था। आपको बता दें कि मामले में कुल 12 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दायर की थी, जिसमें कोर्ट ने पांच आरोपियों को बरी कर दिया था।
PC: newstrack
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें