- SHARE
-
जयपुर। पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और सीएम भजनलाल के बाद अब पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने नई दिल्ली का अचानक दौरा किया है। इस बात की जानकारी पूर्व भाजपा विधायक राजेन्द्र राठौड़ ने आज सोशल मीडिया के माध्यम से दी है। यहां पर उन्होंने केंद्रीय सडक़ परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से शिष्टाचार मुलाकात कर पत्र सौंपा है।
भाजपा नेता राजेन्द्र राठौड़ ने इस संबंध में एक्स के माध्यम से कहा कि केंद्रीय सडक़ परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से आज उनके दिल्ली आवास पर चूरू विधायक हरलाल सहारण, भाजपा प्रदेश मंत्री वासुदेव चावला और मेरे मित्र केके लड्ढ़ा के साथ शिष्टाचार मुलाकात की।
इस दौरान चूरू में ट्रैफिक जाम की स्थिति से निजात पाने के लिए गडकरी द्वारा पूर्व में की गई घोषणाओं के संबंध में उन्हें पत्र सौंपकर एनएच 52 (रिंग रोड) से तारानगर रोड, भालेरी रोड, सरदारशहर रोड, रतनगढ़ रोड और देपालसर रोड होते हुए एनएच 52-चूरू तक करीब 750 करोड़ की लागत से बनने वाली 33 किलोमीटर प्रस्तावित रिंग रोड मार्ग को बनाए जाने पर विस्तृत चर्चा की। साथ ही इस संबंध में रिंग रोड के निर्माण हेतु आवश्यक कार्रवाई करने का आग्रह भी किया।
PC: X
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें