- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही तेज बारिश के कारण कई जिलों में हालात बाढ़ जैसे बन गए हैं। भारी बारिश के कारण धौलपुर में चंबल नदी तो खतरे के निशान से करीब 12 मीटर ऊपर बहने लगी है। इसी कारण यहां के कई इलाके डूब गए हैं। वहीं प्रदेश के बहुत से बांध पूरी तरह से लबालब हो चुके हैं। राजधानी जयपुर में भी इस बार अच्छी बारिश हुई है। आज भी प्रदेश के 11 जिलों की स्कूलों में अवकाश रहेगा।
इस मानसून सीजन में जुलाई में कुल 285 एमएम बारिश रिकॉर्ड हुई जो गत 69 साल में जुलाई की सबसे अधिक बारिश है। इससे पहले साल 1956 में जुलाई में सर्वाधिक 308 एमएम बारिश मौसम विभाग की ओर से रिकॉर्ड की गई थी।
अगस्त माह के पहले दिन भी प्रदेश के कई जिलों से बारिश से राहत नहीं मिलेगी। मौसम केंद्र जयपुर ने आज के लिए प्रदेश के 6 जिलों में मध्यम से तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं अन्य जिलों में मौसम ड्राय रहने और हल्की बारिश का अनुमान मौसम विभाग ने जताया है। मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार को राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान जैसलमेर में 35.5 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सिरोही में 20.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है।
जयपुर में इतना रिकॉर्ड हुआ है अधिकतम तापमान
वहीं गुरुवार को राजधानी जयपुर में 26.4 डिग्री, सीकर में 26.8 डिग्री, कोटा में 27.9 डिग्री, चित्तौडग़ढ़ में 27.0 डिग्री, बाड़मेर में 34.6 डिग्री, अजमेर में 27.5 डिग्री, भीलवाड़ा में 26.7, अलवर 27.8 डिग्री, जोधपुर में 30.2 डिग्री, बीकानेर में 31.0 डिग्री, चूरू में 27.6 डिग्री, श्री गंगानगर में 33.6 डिग्री, नागौर में 28.8 डिग्री, डूंगरपुर में 21.5 में डिग्री और जालौर में 30.1 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है।
PC: navbharattimes
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें