Rajasthan: भजनलाल सरकार ने अब इन लोगों को दे दी है बड़ी सौगात, जल्द ही होगा ऐसा

Hanuman | Friday, 01 Aug 2025 08:30:13 AM
Rajasthan: Bhajanlal government has now given a big gift to these people, this will happen soon

जयपुर। भजनलाल सरकार ने अब पुष्कर के लोगों को बड़ी सौगात दी है। अब यहां पर लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो सकेगा। अब जल संसाधन मंत्री एवं पुष्कर विधायक सुरेश सिंह रावत के प्रयासों से विधानसभा क्षेत्र के 67 गांव और ढाणी को शुद्ध पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए 365.85 करोड़ रुपए की महत्वाकांक्षी जल परियोजना के वर्क ऑर्डर जारी हुए हैं। 

रावत ने इस संबंध में बताया कि पेयजल की चिंता अब ग्रामीणें की नहीं, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में हमारी सरकार की है। हर घर तक नल से शुद्ध जल पहुंचाना हमारा संकल्प है और इसे हर हाल में पूरा किया जाएगा। ग्रामीणों ने जल संसाधन मंत्री रावत का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बताया कि रावत में विकास का संकल्प है, संवेदनशीलता है। उनका लक्ष्य है, हर गांव, हर घर तक शुद्ध पेयजल, जो संभव हो रहा है उनकी प्रतिबद्धता से।

इन क्षेत्रों में घरों में नल के माध्यम से पहुंचेगा जल 
जल जीवन मिशन के अंतर्गत अब रूपनगढ़ व अजमेर उपखंड के गांवों में घर-घर नल कनेक्शन के माध्यम से शुद्ध पेयजल पहुंचाया जाएगा। इसका वर्क ऑर्डर जारी किया गया है। इस परियोजना से  बीसलपुर बांध का पानी जल जीवन मिशन के अंतर्गत भदूण, पालडी भोपतान, काठोदा, परासोली, मोखमपुरा, पडांगा, अमरपुरा, पवारों की ढाणी, केरिया की ढाणी, भिलावट, गुढा, करडला, आउ, सिनोदिया, शिवनगर, बकरवालिया, झाग, जाखोलाई, किशनपुरा, कोटडी, उजोली, खाजपुरा, भैरवाई, जाजोता, मानपुरा, निटूटी, दरदूण्ड, नवा, राजपुरा, रघुनाथपुरा, कल्याणीपुरा, रामगढ, करकेडी, तित्यारी, पींगलोद, चकपींगलोद, सिणगारा, बांसडा, थल, सिंगला, मोतीपुरा, पालडी पाठनान, रोडावास, सागरमाला, नोसल, अरडका, होशियारा, मगरी, जाटली, सराणा, भवानीखेडा, मानपुरा, ऊंटडा, मगरा, रामनेर ढाणी, होशियावास, बबाईचा के ग्रामीणों के घर नल के माध्यम से पहुंचाया जाना है। 

PC: dipr.rajasthan, etvbharat, mttvindia 
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.