Vice President Election: 9 सितंबर को होगा उपराष्ट्रपति का चुनाव, मुख्य चुनाव आयुक्त ने किया ऐलान

Hanuman | Friday, 01 Aug 2025 01:25:20 PM
Vice President Election: Vice President election will be held on 9 September, Chief Election Commissioner announced

इंटरनेट डेस्क। भारत को नया उपराष्ट्रपति सितंबर में मिल जाएगा। मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) ज्ञानेश कुमार ने उपराष्ट्रपति चुनाव की तारीख की आज घोषणा कर दी है। खबरों के अनुसार, ज्ञानेश कुमार ने बताया कि उपराष्ट्रपति पद के लिए 9 अगस्त से नामांकन शुरू होंगे और ये 21 अगस्त तक चलेंगे।

इसके बाद उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव 9 सितंबर को होगा। इसी दिन परिणाम आ सकता है। आपको बता दें कि जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद से देश के उपराष्ट्रपति का पद खाली है। धनखड़ ने 21 जुलाई को अचानक ही अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने सेहत का हवाला देकर उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दिया था। 

उपराष्ट्रपति पद के चुनाव की तारीख का ऐलान होने के बाद जल्द ही एनडीए द्वारा उम्मीदवार के नाम का ऐलान किया जाएगा। एनडीए का नया उम्मीदवार भारतीय जनता पार्टी से हो सकता है। अब आगामी समय ही बताएगा कि देश का नया उपराष्ट्रपति कौन होगा। 

PC: sudarshannews 
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.