- SHARE
-
जयपुर। नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने एसएससी की भर्ती प्रक्रिया के खिलाफ दिल्ली में प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों व शिक्षकों पर पुलिस की लाठाचार्ज को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। आरएलपी सांसद हनुमान बेनीवाल ने इस संबंध में एक्स के माध्यम से मामले में गंभीरता से संज्ञान लिया है।
उन्होंने कहा कि एसएससी की भर्ती प्रक्रिया में लगातार चल रही अव्यवस्था सरकार के सिस्टम पर सवालिया निशान है। इस अव्यवस्था के खिलाफ दिल्ली में प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों व शिक्षकों पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज करवाना निंदनीय कृत्य है।
अभ्यर्थी आर्थिक अभाव और विषम परिस्थितियों में संघर्ष करके सैकड़ों किलोमीटर दूर परीक्षा देने आते है और तकनीकी समस्या बताकर अचानक परीक्षा रद्द कर दी जाती है जो सरकार के डिजिटल इंडिया के नारे पर भी प्रश्न चिन्ह है। देश के युवाओं के सपनों को इस तरह कुचलना किसी भी दृष्टि से न्यायसंगत नहीं है इसलिए केन्द्र सरकार से मेरी मांग है कि इस मामले में गंभीरता से संज्ञान लिया जाए।
PC: deshbandhu
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें