इस फैसले से नाराज Donald Trump ने कनाडा पर लगा दिया है 35 प्रतिशत टैरिफ

Hanuman | Friday, 01 Aug 2025 03:21:02 PM
Angry with this decision, Donald Trump has imposed a 35 percent tariff on Canada

इंटरनेट डेस्क। कनाडा ने फिलिस्तीन को एक अलग देश के रूप में मान्यता देने का फैसला लेने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बड़ा कदम उठाया है। अब उन्होंने एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए, जिसके तहत अमेरिका-मेक्सिको-कनाडा समझौते के अंतर्गत न आने वाले कनाडाई सामानों पर टैरिफ में इजाफा कर दिया है।

अब इस टैरिफ को 25 प्रतिशत से बढ़ाकर 35 प्रतिशत कर दिया गया है। डोनाल्ड ट्रंप ने इस कदम से अमेरिका का कनाडा के साथ टैरिफ विवाद और बढ़ गया है। माना जा रहा है कि कनाडा द्वारा फिलिस्तीन को एक अलग देश के रूप में मान्यता देने के फैसल से ट्रंप बहुत नाराज हैं। इसी कारण उन्होंने कनाडा पर टैरिफ 25 फीसदी से बढ़ाकर 35 फीसदी करने का बड़ा कदम उठाया है। बताया जा रहा है कि अमेरिका में फेंटेनाइल की तस्करी को रोकने के मामले में भी कनाडा ट्रंप के निशाने पर रहा है।

7 दिनों में लागू कर दी जाएंगी भारत सहित 68 देशों में टैरिफ की नई दरें 
आपको बता दें कि ट्रंप ने 10 से 41 प्रतिशत के रेसिप्रोकल टैरिफ वाले फैसले पर साइन कर दिए हैं। इसी के तहत आगामी 7 दिनों में भारत सहित 68 देशों में टैरिफ की नई दरें लागू कर दी जाएंगी। ट्रंप ने भारत से आयात पर 25 फीसदी टैरिफ लगाया है। वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा ताइवान पर 20 फीसदी और दक्षिण अफ्रीका पर 30 फीसदी टैरिफ लगाया गया है। डोनाल्ड ट्रंप के इस कदम से दुनिया के कई देशों को बड़ा झटका लगा है।

PC: edition.cnn
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.