टैरिफ के बाद Donald Trump ने भारत को दिया एक और बड़ा झटका, अब इन पर लगा दिया है प्रतिबंध

Hanuman | Thursday, 31 Jul 2025 09:20:01 AM
After tariff, Donald Trump gave another big blow to India, now he has imposed a ban on these

नई दिल्ली। 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने का ऐलान करने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को भारत को एक और बड़ा झटका दिया है। 
खबरों के अनुसार, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अब ईरान से तेल और पेट्रोकेमिकल उत्पादों के व्यापार में शामिल होने के आरोप में छह भारतीय कंपनियों के खिलाफ बड़ा कदम उठाया है। ट्रंप सरकार ने इस छह भारतीय कंपनियों पर प्रतिबंध लगा दिया है।

अधिकतम दबाव नीति के तहत ट्रंप सरकार की ओर से ये बड़ा कदम उठाया गया है। माना जा रहा है कि  ईरान में आर्थिक गतिविधियों को चोट पहुंचाने के उद्देश्य से कदम उठाया गया है। 

खबरों के अनुसार, अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने छह भारतीय कंपनियों को कार्यकारी आदेश (ईओ) 13846 के तहत प्रतिबंधित किया गया है। माना जा रहा है कि ट्रंप सरकार का यह कार्यकारी आदेश ईरान के पेट्रोकेमिकल्स क्षेत्रों को टारगेट करता है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा उन देशों की कंपनियों को भी निशाना बनाया है, जो किसी न किसी तरीके से ईरानी तेल व्यापार से जुड़ी हैं।

PC:   thoughtco
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.