- SHARE
-
जयपुर। दो बार की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की एक बार फिर से राजनीति में सक्रियता देखने को मिल रही है। पूर्व सीएम ने हाल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से अचानक मुलाकात कर कयासों का दौर शुरू कर दिया है। पीएम मोदी से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हुई इस मुलाकात के बाद वसुंधरा राजे की फिर से विशेष सक्रियता दिखने लगी है।
वसुंधरा राजे की इस सक्रियता को लेकर उपराष्ट्रपति पद से जोड़ा जा रहा है, जो जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद खाली हुआ है। कयास लगने शुरू हो गए हैं कि वसुंधरा राजे को भारतीय जनता पार्टी देश का नया राष्ट्रपति बना सकती है। आपको बता दें कि धनखड़ के उपराष्ट्रपति बनने से पहले पूर्व सीएम वसुंधरा राजे का नाम भी संभावितों की सूची में शामिल था।
अब वसुंधरा-मोदी की मुलाकात को उपराष्ट्रपति की रेस से भी जोडक़र देखा जा रहा है। खबरों के अनुसार, वसुंधरा राजे ने पीएम मोदी से अपने गुट के नेताओं को सरकार और संगठन में उचित प्रतिनिधित्व देने पर भी चर्चा की थी।
PC: hindi.oneindia
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें