IND vs ENG: शुभमन गिल ने तोड़ा सुनील गावस्कर का 46 साल पुराना रिकॉर्ड, हासिल कर ली है ये उपलब्धि

Hanuman | Friday, 01 Aug 2025 09:48:41 AM
IND vs ENG: Shubman Gill broke Sunil Gavaskar's 46-year-old record, achieved this feat

खेल डेस्क। इंग्लैंड के खिलाफ लंदन के केनिंग्टन ओवल मैदान पर खेले जा रहे पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के अन्तिम मैच के बारिश से प्रभावित पहले दिन भारत ने छह विकेट गंवाकर 204 रन बनाए।  इस पारी में भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने अपने नाम एक रिकॉर्ड दर्ज करवा लिया है। 

उन्होंने पूर्व महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर का 46 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट मैच की पहली पारी में 11 रन बनाते हुए ही वह बतौर कप्तान एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं। सुनील गावस्कर ने 1978/79 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 6 मैचों की 9 पारियों में 91.50 की औसत के साथ 732 रन बनाए थे।

इस दौरान उन्होंने 4 शतक लगाए थे। अब तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी में शुभमन गिल के अब 743 रन हो गए हैं। वह इस पारी में केवल 21 रन ही बना सके। वह अभी तक सीरीज में 5 शतक जड़ चुके हैं। भारत की पहली पारी में करूण नायर 52 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। उसके साथ वॉशिंगटन सुंदर 19 रन बनाकर खेल रहे हैं।

PC: espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.