- SHARE
-
खेल डेस्क। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के अन्तिम मुकाबले के पहले दिन मेजबान टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के धाकड़ तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स चोटिल हो गए हैं। इसी कारण मेजबान टीम की मुश्किलें बढ़ गई हैं। मैच के पहले गुरुवार को फील्डिंग करते समय क्रिस वोक्स के कंधे में चोट लगी।
इस चोट के कारण उन्हें मैदान छोडक़र बाहर जाना पड़ा। इसके बाद वह फिर से मैदान में नहीं लौटे। इस चोट के कारण क्रिस वोक्स का अन्तिम मैच ये बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है। अब वह मैच से बाहर होते हैं तो मेजबान टीम को बड़ा झटका साबित होगा।
क्रिस वोक्स के मैदान से बाहर होने के बाद भारतीय टीम खराब स्थिति से बाहर निकलने में सफल रही है। बारिश से प्रभावित पहले दिन भारत छह विकेट गंवाकर 204 रन बनाने में सफल रहा। करुण नायर (नाबाद 52 रन) क्रीज पर मौजद हैं। वहीं ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर भी उनका साथ दे रहे हैं।
PC: espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें