- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में इस बार जुलाई माह में रिकॉर्ड बारिश हुई है। अगस्त की शुरुआत में प्रदेश के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग की ओर से अब अगस्त माह के लिए बारिश का नया अलर्ट जारी किया गया है। विभाग की ओर से प्रदेश में आगामी पांच-छह दिनों तक झमाझम बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
मानसून ट्रफ लाइन गंगानगर, रोहतक से होकर गुजरने के कारण आज बीकानेर संभाग और शेखावाटी क्षेत्र में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है। वहीं जयपुर, भरतपुर संभाग में भी कहीं-कहीं मध्यम से तेज बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है। विभाग की ओर से आज के लिए चूरू सीकर, बाड़मेर, जैसलमेर में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग के अनुसार, भरतपुर और जयपुर संभाग के कुछ भागों में रविवार से फिर से भारी बारिश की गतिविधियों में इजाफा होने की प्रबल संभावना है। 4 अगस्त को भरतपुर संभाग व आसपास के जिलों में कहीं-कहीं अतिभारी बारिश होने का अलर्ट जारी हुआ है।
अगले 5-6 दिन ऐसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, अगले 5-6 दिन मानसून ट्रफ लाइन के सामान्य से उत्तर की ओर शिफ्ट होने से प्रदेश के उत्तरी व उत्तर-पूर्वी भागों में बारिश की गतिविधियों में इजाफा होगा। हालांकि दक्षिणी और दक्षिण-पूर्वी भागों में भारी बारिश की गतिविधियों में कमी होने की उम्मीद है। हाल के दिनों में प्रदेश में कई जिलों में भारी बारिश हुई है। इस कारण कई गांवों-कस्बों का संपर्क मुख्यालय से खत्म हो गया है। पूर्वी राजस्थान के अनेक जिलों में भारी बारिश कहर झेलना पड़ा है।
PC: zeenews.india
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें