- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वाराणसी में किसानों को बड़ी सौगात दी है। उन्होंने यहां से आज देश के 9.7 करोड़ किसानों के लिए सम्मान निधि की 20वीं किस्त के तहत 20,500 करोड़ रुपए की राशि जारी की। पीएम मोदी ने इस किस्त के तहत किसानों के खाते में दो-दो हजार रुपए भेजे। केन्द्र सरकार की ओर से योजना के तहत किसानों को हर साल छह हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी जाती है।
आज पीएम मोदी ने 2,200 करोड़ रुपए के 52 प्रोजेक्ट भी लॉन्च किए। वहीं उन्होंने काशी के दालमंडी प्रोजेक्ट की आधारशिला भी रखी। इस दौरान ऑपरेशन सिंदूर को लेकर भी बड़ी बात कही है।
उन्होंने कहा कि काशी के मेरे मालिकों मैंने अपनी बेटियों के सिंदूर का बदला लेने के लिए जो वचन दिया था, वो भी पूरा हुआ है। ये महादेव के आशीर्वाद से ही पूरा हुआ है। इससे पहले पीएम मोदी का बनौली जनसभा स्थल पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने स्वागत किया। आपको बता दें किसानों को लम्बे समय से पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त का इंतजार था, जो आज समाप्त हुआ है।
PC: mpcg.ndtv
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें