- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज किसानों को बड़ी सौगात देंगे। वह आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त के तहत 9.70 करोड़ किसानों के खाते में 20,500 करोड़ रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर करेंगे।
इस बात की जानकारी पीएम मोदी ने खुद सोशल मीडिया के माध्यम से दी है। उन्होंने शुक्रवार को एक्स के माध्यम से कहा कि काशी के मेरे परिवारजनों के लिए कल 2 अगस्त का दिन बहुत विशेष है। सुबह करीब 11 बजे शिक्षा, स्वास्थ्य, स्पोट्र्स, टूरिज्म और कनेक्टिविटी से जुड़े कई प्रोजेक्ट का उद्घाटन और शिलान्यास करूंगा। इस अवसर पर पीएम-किसान की 20वीं किस्त जारी करने का भी सौभाग्य मिलेगा।
केन्द्र सरकार की ओर से किसान पीएम सम्मान निधि योजना के तहत साल में छह हजार रुपए 2-2 हजार रुपए की तीन किस्तों में दिए जाते हैं। सरकार की ओर से अभी तक योजना की 19 किस्ते जारी की जा चुकी है। आज 20वीं किस्त जारी की जाएगी।
PC: livehindustan
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें