Rajasthan: हनुमान बेनीवाल ने अब केन्द्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव के सामने उठाई ये मांग

Hanuman | Saturday, 02 Aug 2025 03:20:25 PM
Rajasthan: Hanuman Beniwal now raised this demand in front of Union Minister Bhupendra Yadav

जयपुर। नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने अब दिल्ली में केन्द्रीय वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव से मुलाकात कर उनके सामने राजस्थान के सरिस्का, नाहरगढ़ तथा रणथंभौर अभ्यारण क्षेत्र के संरक्षण की मांग भी उठाई है। 

आरएलपी सांसद हनुमान बेनीवाल ने इस संबंध में एक्स के माध्यम से कहा कि  गुरुवार शाम दिल्ली में केन्द्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव से हुई मुलाकात में मैंने राजस्थान के सरिस्का,नाहरगढ़ तथा रणथंभौर अभ्यारण क्षेत्र के संरक्षण की मांग भी उठाई। सुप्रीम कोर्ट द्वारा अभ्यारणों की कब्जाई या आवंटित की गई जमीन को वापस करने के संदर्भ में दिए गए महत्पूर्ण निर्णय की तरफ भी मंत्री का ध्यान आकर्षित किया।

विगत लोकसभा सत्र में मैंने इस मुद्दे को उठाया था तब मंत्री के निर्देशों के बाद वन मंत्रालय के डीआईजी वाइल्ड लाइफ ने राजस्थान सरकार के वन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव से रिपोर्ट भी तलब की थी।  हनुमान बेनीवाल ने राजस्थान सरकार पर भी रिजर्व क्षेत्र को बर्बाद करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि यह पूरा खेल न केवल माइंस कारोबारियों, खनन माफियाओ बल्कि होटल उद्योग से जुड़े लोगों को नियम विरुद्ध लाभ देने के लिए किया जा रहा है। 

PC: abplive 
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.