राष्ट्रपति Donald Trump ने भारत को लेकर उठाया बड़ा कदम, दे दी है ये छूट

Hanuman | Saturday, 02 Aug 2025 09:29:00 AM
President Donald Trump took a big step regarding India, gave this exemption

इंटरनेट डेस्क। 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने का ऐलान किए जाने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से भारत को लेकर एक अच्छी खबर आई है। भारत और अमेरिका के व्यापारिक रिश्तों में तनाव के बीच डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ लागने की घोषणा करने के बाद डीजल, विमान ईंधन और कुछ अन्य अहम पेट्रोलियम उत्पादों को इससे छूट दे दी है। डोनाल्ड ट्रंप के इस कदम से उन कंपनियों को भारी राहत मिली है, जो अमेरिका को ईंधन निर्यात करती हैं। 

खबरों के अनुसार, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के हस्ताक्षर वाले कार्यकारी आदेश में केवल अमेरिका आने वाले कुछ भारतीय सामानों पर 25 प्रतिशत शुल्क की बात गई थी। अमेरिका की ओर से इसमें डीजल, परिष्कृत ईंधन, कच्चा तेल, एलएनजी, बिजली और कोयला जैसे पेट्रोलियम उत्पादों को छूट की सूची में रखा गया।

वहीं दवाएं, इलेक्ट्रॉनिक्स और स्मार्टफोन भी इस सूची में जगह दी गई है। आपको बता दें कि दुनिया के कई देशों में अमेरिका के नए टैरिफ जल्द ही लागू होने वाले हैं।

PC: hindustantimes
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.